Best motivational quotes in Hindi। जीवन को बदल देने वाले विचार।


 Inspirational Motivational Quotes in Hindi on Success :-
Hello friends आज हम आपके साथ कुछ ऐसे मोटिवेशनल कोट्स (प्रेरणादायक विचार) Motivational Quotes & Thoughts in Hindi शेयर करने जा रहे है जिन्हें अगर आप अपने निजी जीवन में implement करेंगे तो निश्चित ही आप सफलता (Success) की ओर बढ़ने का प्रयास करेंगे।

Motivational quotes in Hindi for students
Motivational quotes in Hindi for students
 

बड़ो से बात करने का ढंग आपकी तमीज बताता है

और छोटो से बात करने का ढंग आपकी परवरिश। 


कामयाब अपने लिए नही

तो उनके लिए बनो

जो तुम्हे नाकामयाब देखना चाहते है। 


लोग जब पूछते है कि

आप क्या काम करते हो ?

असल मे वो हिसाब लगाते है

कि आपको कितनी "इज्जत"देनी है। 


ठोकर इसलिए नही लगती की इंसान गिर जाएं

ठोकर इसलिए लगती है कि इंसान सुधर जाए। 


ज़िन्दगी है मेरे दोस्त

जोड़ने वाले भी मिलेंगे, तोड़ने वाले भी मिलेंगे। 


एक ऐसा लक्ष्य भी होना चाहिए

जो सुबह उठने पर मजबूर करदे। 


इंसान अमीर तब होता है

जब उसके पास परिवार होता है। 

Best motivational quotes in Hindi for students
Best motivational quotes in Hindi for students
 



एक इच्छा कुछ नही बदलती

एक निर्णय कुछ नही बदलता

लेकिन एक निश्चय सब कुछ बदल देता है। 


इंसान अमीर तब होता है

जब उसके पास परिवार होता है। 


हमारी समस्या का समाधान

 केवल हमारे पास है

दुसरो के पास तो केवल सुझाव है। 


झूठ फरेब का रिवाज अब रहा नही

आजकल के रिश्ते

 सिर्फ सच बोलने से भी टूट जाया करते है। 


उलझनों का बोझ दिल से उतार दो

बहुत छोटी है ज़िन्दगी हंस के गुजार दो। 


हर एक काम आसान होता है

केवल आपके अंदर उसे करने का जुनून होना चाहिए। 


जब तक जो आप कर रहे है

उसे पसन्द नही करते

तब तक आप सफलता नही पा सकते। 

Career quotes in Hindi
Motivational quotes in Hindi
 



अच्छे लोगो की सबसे बड़ी खूबी यह है

कि उन्हें याद रखना नही पड़ता वो याद रह जाते है। 


गति से ज्यादा महत्वपूर्ण दिशा होती है

अपनी गति सही दिशा में रखे। 


भले ही आज तकलीफ बड़ी है

पर कल कामयाबी भी बड़ी होगी। 


किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है दोस्तो

ये मुझे जीतने नही दे रही और मैं हार मान नही रहा। 


फूँक मारकर दिए को बुझा सकते है

अगरबत्ती को नही

क्योंकि जो सुगन्ध फैलाता है

उसे कोई बुझा नही सकता। 


ज़िन्दगी में खत्म होने जैसा कुछ नही होता, 

हमेशा एक नई शुरुआत आपका इंतज़ार करती है। 



Motivational status in Hindi
Inspiring quotes in Hindi
 

मेहनत कर तू डरता क्युं है,

 संघर्ष करने से बचता क्युं है, 

जान लगा दे या जाने दे,

 बीच भवंर में फंसता क्युं है l 


समय अनमोल है महत्व समझ जा,

 समय को व्यर्थ नष्ट करता क्युं है, 

आगे बढ़ अपनी शक्ति जान,

 खुद को कम समझता क्युं है l 


तू घिसेगा तब ही चमकेगा, 

अपनी चमक कम करता क्यूं है,

 बाधांए बहुत है दुनिया में, 

उन बाधाओं में बधंता क्युं है l


 छोड़ दे सारी दुनियादारी, 

अब उठा तू अपनी जिम्मेदारी, 

जिम्मेदारी से डरता क्यूँ है!!!




यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ 

कामयाबी पानी है तो संभल जाओ,

 मत शोर करो अपने प्रयासों का 

ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।


आँखे भी खोलनी पड़ती है उजाले के लिए,

केवल सूरज के निकलने से ही अंधेरा नही जाता। 


मुसीबत से निखरती है शख्सियत यारों,

जो चट्टानों से न उलझे वो झरना ही किस काम का। 


मुकद्दर में जब लिखी हैं मेरे बुलंदिया... 

कोशिशें लाख कर ले कोई कद मेरा घटा नही सकता। 


"छोटी सोच" शंका को जन्म देती है..

और "बड़ी सोच" समाधान को...!!


Golden thoughts of life in Hindi
Golden thoughts of life in Hindi
 

करनी ही है तो कोशिश ऐसी करों, 

हारते हारते कब जीत जाओ पता भी ना चले !!



तजुरबे के मुताबिक़ खुद को ढाल लेता हूँ,

कोई प्यार जताये तो जेब सम्भाल लेता हूँ


नहीं करता थप्पड़ के बाद, दूसरा गाल आगे,

खंजर खींचें कोई, तो तलवार निकाल लेता हूँ


वक़्त था सांप का तस्सवुर डरा देता था,

अब एक आध मैं, आस्तीन में पाल लेता हूँ


मुझे फांसने की कहीं साज़िश तो नहीं,

हर मुस्कान ठीक से जाँच पड़ताल लेता हूँ


बहुत जला चुका ऊंगलियाँ, मैं पराई आग में,

अब झगड़े में कोई बुलाये, तो टाल देता हूँ


सहेज के रखा था दिल, जब शीशे का था,

पत्थर का हो चुका अब,मज़े से उछाल लेता हूँ.!



कामयाबी हाथों की लकीरों में नही

माथे के पसीने में होती है। 


माता पिता पर उतना ही विश्वास रखो

जितना दवाइयों पर रखते हो, 

बेशक थोड़े कड़वे होंगे पर आपके फायदे के लिए होंगे। 


प्यार और उधार उसी से बाटो

जिनसे वापिस मिलने की उम्मीद हो। 


रिश्तों को बस इस तरह बचा लिया करो

कभी मान जाया करो , कभी मना लिया करो। 


लोग आपके विचार को गलत बताते है तो

आपकी जिम्मेदारी है कि इसे सही साबित करके दिखाए। 


झुकने से रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ, 

पर हर बार आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ। 


गलतियां करने में कोई बुराई नही है

लेकिन गलतियों को दोहराना बुरा है। 


वक्त से पहले हादसों से लड़ा हूँ

मैं अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ। 


घड़ी की टिक टिक को मामूली ना समझो

बस यूं समझ लीजिए

ज़िन्दगी के पेड़ पर कुल्हाड़ी के वार है। 


वक्त वो तराजू है

जो बुरे वक्त में अपनो का वजन बता देता है। 


जब सफलता 

आपके लिए सांस की तरह जरूर हो जाए, 

तो आपका सफल होना कोई नही रोक सकता। 


ज़िन्दगी में इतना व्यस्त हो जाओ

कि उदास होने का वक्त ही ना मिले।



हमारी सोच, हमारे बोल, तथा हमारे कर्म ही 

हमारा भाग्य लिखते हैं। 


जो इंसान “खुद” के लिये जीता है,

उसका एक दिन “मरण”  होता है।


पर जो इंसान ”दूसरों” के लिये जीता है,

 उसका  हमेशा “स्मरण”  होता है।



ख़्वाहिशों से नहीं गिरते महज़ फूल झोली में, 

कर्म  की  शाख  को  हिलाना  होगा। 


न होगा कुछ कोसने से अंधेरें को, 

अपने हिस्से का 'दिया' खुद ही जलाना होगा।






हीरे को परखना है 


तो अँधेरे का इंतजार करो


धूप में तो काँच के टुकड़े भी 


चमकने लगते हैं।




बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों..


लेकिन उनका लगातार बरसना


बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है। 


वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी


जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।


रास्ते कभी खत्म नहीं होते

बस लोग हिम्मत हार जाते हैं। 


अभी तो इस बाज की 

असली उड़ान बाकी है

अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है

अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को

अभी तो पूरा आसमान बाकी है। 


इंसान हर घर में जन्म लेता है लेकिन

इंसानियत कहीं कहीं ही जन्म लेती है। 


पूरे संसार में ईश्वर ने केवल 

इंसान को ही मुस्कुराने का गुण दिया है

इस  गुण  को  खोइए  मत। 


जब कोई काम नहीं कर रहे है 

तो घड़ी की तरफ देखिए

और जब कोई काम कर रहे है 

तो घड़ी की तरफ मत देखिए। 


ना  संघर्ष  न  तकलीफ, 


तो  क्या  मज़ा  है  जीने  में,


बड़े-बड़े  तूफ़ान  थम  जाते  हैं, 


जब  आग  लगी  हो  सीने  में । 




लगातार चेहरे पर क्रीम घिसने के बाद भी चेहरे की चमक ना बढ़े तो, 


उसी पैसों से किसी भूखे को खाना खिलाकर आईने के सामने खड़े हो जाना, 


यकीन मानो दुनिया के सबसे सुंदर इंसान आप होंगे।


अगर मुसीबतें है तो मुस्कुरा के चल,

आँधियों को पैरों तले दबा के चल,

मंजिलों की औक़ात नही तुझसे दूर रहने की,

विश्वास इस क़दर खुद में जगा के चल!!



ना हारना है तुझको,

 हरा कर दिखाना है !! 

चाहे जितना भी हो मुश्किल, 

मंजिल पा कर दिखाना है !!

 पर्वत आए, या आए कोई तूफ़ान, 

टस से मस ना होना है !! 

हर हार को अपनी ताकत से, 

जीत कर दिखाना है !!


_____________________________


Motivational thoughts in Hindi with pictures
inspiring quotes in Hindi



तन्हा बैठा था एक दिन मैं अपने मकान में,

चिड़िया बना रही थी घोंसला रोशनदान में।


पल भर में आती पल भर में जाती थी वो,

छोटे छोटे तिनके चोंच में भर लाती थी वो।


बना रही थी वो अपना घर एक न्यारा,

कोई तिनका था, ना ईंट उसकी कोई गारा।


कुछ दिन बाद.... 

मौसम बदला, हवा के झोंके आने लगे,

नन्हे से दो बच्चे घोंसले में चहचहाने लगे।


पाल रही थी चिड़िया उन्हे,

पंख निकल रहे थे दोनों के,

 पैरों पर करती थी खड़ा उन्हे।


देखता था मैं हर रोज उन्हें,

जज्बात मेरे उनसे कुछ जुड़ गए ,

पंख निकलने पर दोनों बच्चे,

 मां को छोड़ अकेला उड़ गए।


चिड़िया से पूछा मैंने.. 

तेरे बच्चे तुझे अकेला क्यों छोड़ गए,

तू तो थी मां उनकी, 

फिर ये रिश्ता क्यों तोड़ गए?


चिड़िया बोली...

परिन्दे और इंसान के बच्चे में यही तो फर्क है,


इंसान का बच्चा..... 

पैदा होते ही अपना हक जमाता है,

न मिलने पर वो मां बाप को, 

कोर्ट कचहरी तक भी ले जाता है।


मैंने बच्चों को जन्म दिया, 

पर करता कोई मुझे याद नहीं,

मेरे बच्चे क्यों रहेंगे साथ मेरे

क्योंकि मेरी कोई जायदाद नहीं।