About Us

नमस्कार दोस्तो , shubhhin.com पर आपका स्वागत है – अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है , आप सही जगह पर है ! यहां पर आपको सामान्य ज्ञान, हिंदी व्याकरण,इंग्लिश की सभी जानकारियां और उनको याद करने की बेहतरीन ट्रिक उपलब्ध कराईं जाती है ! ताकि आपको सामान्य ज्ञान को याद करने में कोई परेशानी का सामना न करना पडे ! इसके अलावा सामान्य ज्ञान, हिंदी व्याकरण , इंग्लिश विभिन्न पुस्तकें जो आपको तैयारी में सहायता हेतु आवश्यक है उन्हें भी उपलब्ध कराया जायेगा ! यहां आप पाऐंगे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के अध्ययन के लिए उपयोगी और मददगार सामान्य ज्ञान (GK – General Knowledge), Current Affairs, हिंदी व्याकरण, English Erammer, GK Trick and GK PDF और भी उपयोगी सामग्री|

मेरे बारे में |



Ashish kumar
Ashish kumar
मैं आपसे अपना परिचय करा देता हूँ: मेरा नाम आशीष कुमार है और मैं Bsc(Ag ) की कर रहा हूं ! और मैं भारत के उत्तर प्रदेश राज्य से हूँ। मैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है ! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !

मैंने ये वेबसाइट क्यों बनायी |

shubhhindi.com विशेष रूप से हिंदी माध्यम में competition की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए तैयार की गयी है| दरअसल competitive exam की तैयारी करने वाले हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों के लिए अंग्रेजी माध्यम के अभ्यर्थियों की तुलना में पर्याप्त सामग्री उपलब्ध नही हो पाती है|जिससे हिंदी माध्यम के अभ्यर्थी कड़ी मेहनत के बाद भी सफल नहीं हो पाते|इसी समस्या को मद्देनजर रखते हुए इस वेबसाइट का निर्माण किया गया है|ताकि हिंदी माध्यम के अभ्यर्थी इस समस्या से निजात पा सके|मैं उम्मीद करता हूँ की यह साईट सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों के लिए रामबाण साबित होगी| दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको competitive exam के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –


हमसे सम्पर्क करें |


shubhhindi2020@gmail.com